Har Ghar Tiranga: देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बाबा केदार की नगरी भी जुड़ गई है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11700 फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा केदार की नगरी भी अब तिरंगे में रंग गई है. इन दिनों बाबा केदार के दरबार में हर-हर महादेव और वंदे मातरम (Vande Matram) के जयकारों की गूंज सुनाई दे रहे हैं. यहां पर प्रशासन की ओर से केदारनाथ (Kedarnath) पहुंच रहे यात्रियों को तिरंगा वितरित किया जा रहा है.


केदारनाथ में भक्ति के साथ देशभक्ति


 केदारनाथ धाम में भक्ति के साथ देशभक्ति का भी रंग देखने को मिल रहा है. भक्त भी जोश में हर-हर महादेव के साथ वंदे मातरम के जयकारे लगा रहे हैं. केदारनाथ धाम में लगभग दस हजार झंडे भेजे गये हैं. धाम पहुंच रहे हरेक भक्त को ये झंडे दिए जा रहे हैं. बाबा केदार का मंदिर रक्षाबंधन से पहले ही 11 टन फूलों से सज गया है और अब केदारनाथ में लहरा रहे राष्ट्रीय ध्वज केदारनाथ की सुंदरता को ओर अधिक बढ़ा रहे हैं. केदारनाथ पैदल मार्ग भी यात्रियों को तिरंगे दिये जा रहे हैं. 


केदारनाथ में बनाई जाएगी मानव श्रंखला


विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में आजादी के अमृत महोत्सव पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. साथ ही केदारनाथ में स्थित सभी भवनों में तिरंगा लगाया जाएगा.  केदारनाथ आने वाले प्रत्येक यात्री को पैदल मार्ग सहित केदारनाथ धाम में तिरंगे वितरित किये जा रहे हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं. सम्पूर्ण जनपद के साथ ही केदारनाथ में भी विशेष तैयारियां की गई हैं.  केदारनाथ धाम में 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद मानव श्रृंखला बनाई जायेगी. सभी भवनों में तिरंगा लहराया जाएगा.




Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के MLA बेटे अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी में लगी आठ टीमें, चार ACP समेत 84 पुलिसकर्मी शामिल


केदारनाथ भेजे गए 10 हजार तिरंगे


डीएम ने जानकारी दी कि केदारनाथ में छोटे-बड़े मिलाकर दस हजार झंडे भेज दिए गये हैं. सभी यात्रियों को भी झंडे वितरित किये जा रहे हैं. साथ ही धाम पहुंचने वाले यात्रियों को भी आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.  


ये भी पढ़ें- 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले किसके साथ गठबंधन करेंगे शिवपाल सिंह यादव, दिया ये जवाब