UP Politics: उत्तर प्रदेश में लंबे वक्त से योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार की चर्चा है. इस बीच बड़ी खबर यह है कि समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामने वाले दारा सिंह चौहान योगी सरकार में मंत्री बन सकते हैं. इस बात की चर्चा इसलिए शुरू हुई है कि क्योंकि यूपी में विधान परिषद की एक सीट पर उपचुनाव होना है. इस उपचुनाव के लिए 18 को नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी की यूपी इकाई ने 10 नामों की सूची हाईकमान को भेजी है.


जानकारी के मुताबिक यूपी में विधानपरिषद की एक  रिक्त सीट के लिये होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में 10 नामों पर चर्चा हुई. कोर कमेटी ने 10 नाम केंद्रीय नेतृव को भेज दिए हैं. कोर कमेटी ने जिन नामों का पैनल भेजा है उन्हीं नाम में से किसी एक नाम को हरी झंडी मिल सकती है.


UP Lok Sabha Election 2024: चुनाव बाद गठबंधन पर क्यों है मायावती का फोकस? इस बयान में छिपा है बड़ा सियासी संदेश


दारा को दे दी गई है जानकारी?
सूत्रों का दावा है कि उन 10 नामों में एक नाम दारा सिंह चौहान का भी है. दारा जब भाजपा में आए तो अपनी विधायकी की सदस्यता छोड़ के आए थे. सूत्रों की माने तो दारा का नाम फाइनल होने की चर्चा है. सूत्रों के अनुसार दारा को अंदरखाने इस बात की जानकारी दे दी गई है.


एक या दो दिन के भीतर बीजेपी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती  है. नामांकन का आखिरी दिन 18 जनवरी है. 18 तारीख को बीजेपी का उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेगा.


बता दें सोमवार को ही निर्वाचन आयोग ने इस सीट के लिए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारी वापस लेने का आखिरी दिन 22 जनवरी थी. अब वह  23 जनवरी तय हो गई है और उपचुनाव 30 जनवरी को होगा.