Dara Singh Chauhan Political Profile: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मंत्रीमंडल का विस्तार होने वाला है. योगी सरकार के इस मंत्रीमंडल विस्तार में बीजेपी के एमएलसी दारा सिंह चौहान का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. बीते दिनों ही उन्होंने पार्टी ने दिनेश शर्मा की जगह खाली हुई सीट पर प्रत्याशी बनाकर विधान परिषद भेजा था. हालांकि इससे पहले घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को हार का सामना करना पड़ा था. 


दरअसल, सुभासपा के बीते साल बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में आने के बाद दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके पहले और इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान ने दिल्ली से लखनऊ तक कई दफा दौड़ लगाई. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने बीजेपी छोड़कर सपा ज्वाइन की थी. सपा ने बीते विधानसभा चुनाव में दारा सिंह चौहान को घोसी सीट से उम्मीदवार बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की थी. 


Yogi Cabinet Expansion: योगी सरकार में कौन सा विभाग चाहते हैं ओम प्रकाश राजभर? कही ये बात


इन पार्टियों से जुड़ा है राजनीतिक सफर
सपा और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद घोसी में उपचुनाव हुआ लेकिन उन्हें सपा के सुधाकर सिंह ने हरा दिया है. हालांकि दारा सिंह चौहान पर बीजेपी मेहरबान रही है और उन्हें विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया गया. लेकिन विधानसभा चुनाव में इसी सीट पर दारा सिंह 22 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. लेकिन उनके पॉलिटिकल करियर पर नजर डालें तो योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी वह मंत्री रह चुके हैं. 


दारा सिंह चौहान को सपा ने पहले 2000 में राज्यसभा भेजा था. हालांकि 2007 के विधानसभा चुनाव से उन्होंने पाला बदला और बीएसपी के हाथी पर सवार हो गए. तब 2009 के लोकसभा चुनाव में घोसी से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. जब 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनी तो दारा सिंह चौहान ने बीएसपी छोड़कर भगवा धारण कर लिया. बीजेपी ने उन्हें पिछड़ा जाति प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. 


बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को 2017 के विधानसभा चुनाव में घोसी से प्रत्याशी बनाया. उन्होंने इस चुनाव में जीत दर्ज की और योगी सरकार में मंत्री बने. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने मंत्री पद छोड़ा और बीजेपी से इस्तीफा देकर सपा के साथ चले गए थे. दारा सिंह चौहान ने 10वीं तक की पढ़ाई की है और उनकी पैतृक घर आजमगढ़ है.