UP Cabinet Expansion 2024: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रीमंडल में मंगलवार को कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर भी शपथ ले सकते हैं. राजभर आज शाम शपथग्रहण की पूरी तैयारी में हैं. बता रहे हैं कि उनके साथी दारा सिंह भी शपथ लेंगे. साथ ही आरएलडी के लोग भी मंत्री बनेंगे.


इस बीच पत्रकारों से बात करते हुए राजभर ने कहा कि सुनने को आ रहा है की 5 बजे शपथ ग्रहण होगा. अभी तक हमको राजभवन से सूचना नहीं आई है.  हम पहले भी मंत्री रहे है.


अगर मंत्री बने तो राजभर कौन सा विभाग चाहेंगे, इस पर सुभासपा नेता ने कहा कि  हमारे तरफ से कोई डिमांड नहीं है मुख्यमंत्री जी कोई भी विभाग दे हमारे लिये कोई काम छोटा या बडा नहीं है.   जनता से जुड़े विभाग से ही जनता की सेवा किया जा सकता है. 


मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर लंबे इंतजार के सवाल पर राजभर ने कहा कि मेरे लिए मंत्री पद मायने नहीं रखता. मेरा काम गरीबों और मजलूमों को जागरूक करना है. मैं चाहता हूं कि सभी जातियां जागरूक हों और शिक्षा, स्वास्थ्य और राजनीति के करीब आएं. उनको जगाना, उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ना हमारा काम है. 


UP Politics: BSP में लौटेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य? जमकर की मायावती की तारीफ


इसके अलावा बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पीएम नरेंद्र मोदी पर 'परिवारवाद' वाले तंज पर एसबीएसपी प्रमुख ओपी राजभर ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा 'लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति में एक प्रसिद्ध राजनेता थे. अब वह दोनों से बाहर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के परिवार के मुखिया हैं. उनकी सुरक्षा, उनकी खुशी और उनके अधिकारों की जिम्मेदारी उन पर है. 140 करोड़ पीएम नरेंद्र मोदी की निगरानी में फल-फूल रहे हैं.'