Agra News: जिस रिश्ते को सात जन्म तक साथ निभाने का वचन दिया था, उन रिश्तों में किन्हीं कारणों से आ रही दरार को मिटाया जा रहा है. पति-पत्नी की काउंसलिंग कर फिर मिला कर घर टूटने से बचाया जा रहा है. आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में पारिवारिक विवाद के मामले पहुंच रहे है जिसमें ज्यादातर मामले पति पत्नी के बीच किसी बात को झगड़े होते है. झगड़े की वजह से पति पत्नी के रिश्ते में आ रही दूरियों को काउंसलिंग के जरिए दूर किया जा रहा है, ताकि रिश्ते मजबूत बने रहे और किसी तरह का विवाद न हो.
आगरा की पुलिस लाइन स्थिति परिवार परामर्श केंद्र पर रविवार को 35 जोड़े ( दंपति ) पहुंचे, जो पारिवारिक विवाद के कारण अलग होते जा रहे थे. परिवार परामर्श केंद्र पर दंपतियों की काउंसलरों के द्वारा काउंसलिंग की गई. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने पति पत्नी दोनों के पक्षों को ध्यानपूर्वक सुना. काउंसलर के सामने पति पत्नी ने एक-एक कर अपना पक्ष रहा और आपसी विवाद की वजह बताई. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने पति पत्नी दोनों के पक्षों को आराम से सुना और फिर दोनों की काउंसलिंग की गई.
पारिवारिक कलह की वजह से कमजोर हो रहे थे रिश्तेपति पत्नी के बीच किस वजह से विवाद हो रहा था उस पर दोनों को समझाया गया. जिस पारिवारिक कलह की वजह से रिश्ते कमजोर हो रहे थे, काउंसलिंग कर बातचीत के जरिए उन रिश्तों को फिर से मजबूत किया गया . परिवार परामर्श केंद्र पर रविवार को 12 दंपतियों को फिर से एक कराया गया, काउंसलिंग के बाद 12 जोड़े खुशी खुशी फिर से एक हो गए . परिवार परामर्श केंद्र में दंपतियों की निजता का भी पूरा ध्यान रखा गया है .
आगरा पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र पर दंपतियों के आपसी विवाद के मामले आ रहे है जिसमें रविवार को 35 दंपति मौजूद रहे . आगरा पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गोड़ के निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें बिखरते रिश्तों को एक किया जा रहा है , जिन पति पत्नी में झगड़ा होने के चलते दूरियां बढ़ती जा रही थी उन दंपतियों को बातचीत के जरिए , विवाद को सुलझा कर रिश्तों में मजबूती से एक कराया गया है . रविवार को पहुंचे 35 दंपतियों में से 12 दंपतियों को फिर से काउंसलिंग के जरिए विवाद खत्म कर खुशी खुशी मिलाया गया.
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने बसंत पंचमी के अमृत स्नान की दी बधाई, प्रदेशवासियों के लिए विशेष प्रार्थना