लखीमपुर खीरी, एजेंसी। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने की लड़ाई में जुटे पुलिस कर्मचारियों और स्वास्थ्यकर्मियों के बचाव के लिए लखीमपुर खीरी में स्वयंसेवी समूहों ने पीपीई किट :पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंटस: बनाई है, जिसे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशालय ने मंजूरी दे दी है ।


मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को बहुत मामूली बदलाव के साथ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इस पीपीई किट पर सहमति की मुहर लगा दी और खीरी में बनी इस किट की मांग भी की है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने स्थानीय स्तर पर इस किट को बनाये जाने की सराहना भी की है। अधिकारी ने बताया कि जिले के लखीमपुर, इसानगर, निघासन, पलिया और गोला में 28 स्वयंसेवी समूह इस पीपीई किट को बनाने में लगे हैं। एक पीपीई किट की लागत करीब 550 रुपये आ रही है।



खीरी के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीपीई किट की बढ़ती मांग को देखते हुये स्थानीय स्तर पर इसको बनाने का विचार आया। मुझे इस बात की खुशी है कि स्वास्थ्य महानिदेशालय ने हमारे जिले के स्वयंसेवी समूहों द्वारा बनायी गयी इस किट को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में इस पीपीई किट को न केवल हम अपने कर्मचारियों को बांटेंगे बल्कि दूसरे जिलों को भी भेजेंगे। यह कोरोना वायरस से निपटेने के लिए खीरी जिले का बेहतरीन योगदान है।