Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना वायरस के 33 मामले सामने आए हैं. इसमें से 32 अस्पताल कर्मचारी और 1 इमरजेंसी डॉक्टर शामिल है. सभी Asymptomatic हैं. संक्रमित विभागों में सैनिटाइजेशन के साथ-साथ अन्य स्टाफ और डॉक्टरों का भी टेस्ट किया जा रहा है. मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर राकेश कपूर ने यह जानकारी दी है.


यूपी में 24 घंटों के भीतर 572 नए कोविड केस (Covid Cases) दर्ज किए गए हैं. जिससे प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. महज दो दिनों के भीतर यहां पर कोरोना के दोगुने केस हुए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को एक बार फिर कोविड के प्रोटोकॉल (Covid Protocol) को फॉलो करने की हिदायत दी हैं. यूपी के 4 जिलों के भीतर कोविड के सबसे ज्यादा 64% केस दर्ज किए गए हैं.


चार जिले मुख्य तौर पर कोविड से प्रभावित हैं
सोमवार को जारी कोविड के आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चार जिले मुख्य तौर पर कोविड से प्रभावित हैं. इनमें सबसे ज्यादा केस दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हैं जहां पर कुल 193 केस आए हैं तो वहीं गौतमबुद्ध नगर से 101, राजधानी लखनऊ में कुल 86 और मेरठ में 49 कोरोना केस आए हैं.


बता दें कि कोविड के बढ़ते केस के मद्देनजर यूपी में सख्ती बढ़ सकती है. सिनेमाहॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल समेंत वीकेंड कर्फ्यू पर निर्णय लिया जा सकता है. स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ आज सीएम योगी आदित्यनाथ समीक्षा करेंगे. शाम 6.30 बजे कोरोना को लेकर टीम-09 की बैठक होगी.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- हर रात सपने में आते हैं भगवान श्री कृष्ण और कहते हैं....


Lakhimpur Violence: चार्जशीट में टेनी के बेटे का नाम आने के बाद हमलावर हुआ विपक्ष, प्रियंका और अखिलेश ने बोला जोरदार हमला