Lakhimpur Violence Chargesheet: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने 5 हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14  लोगों को दोषी बनाया गया है. गौरतलब है कि SIT द्वारा दाखिल चार्जशीट में दावा किया गया है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की रायफल से फायरिंग हुई थी. हालांकि फायरिंग आशीष मिश्रा ने नहीं बल्कि नंदन सिंह ने की थी.


चार्जशीट में आशीष मिश्रा का नाम आने पर विपक्ष हुआ हमलावर


चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि किसानों को कुचलने का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू वारदात के वक्त थार जीप में मौजूद था. वहीं चार्जशीट में आशीष मिश्रा का नाम आने के बाद सियासत गर्मा गई है और विपक्ष मौजूदा सरकार पर हमलावर हो गया है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जमकर मोदी सरकार निशाना साध रही है.


चार्जशीट, भाजपा की डबल इंजन सरकार का काला चिट्ठा है- अखिलेश यादव


बता दें कि  समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि यह चार्जशीट वास्तव में भाजपा की डबल इंजन सरकार का काला चिट्ठा है. अखिलेश यादव ने अपने ट्विट में लिखा है कि, “ लखीमपुर किसान हत्याकांड में 5 हजार पेज की चार्जशीट वास्तव में बीजेपी की डबल इंजन सरकार का काला चिट्ठा है. आज बीजेपी का हर समर्थक-कार्यकर्ता शर्मिंदा है और सामाजिक बहिष्कार के डर से डरा है. जो जीवन देने वाले अन्नदाता की हत्या कर सकते हैं, वो किसी और को क्या छोड़ेंगे.”






कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरकार को घेरा


वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरकार को घेरा है और कहा है कि चार्जशीट में बेटे का नाम आने के बाद भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अपने पद पर बने हुए हैं.  प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “झूठी माफी और कानून वापस लेने जैसे चुनावी कदम भी मोदी जी की किसान विरोधी सोच को ढक नहीं सकते हैं. वे रक्षक के पद पर हैं, लेकिन भक्षक के साथ खड़े हैं. लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्जशीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ही किसान को कुचलने की घटना के मुख्य आरोपी हैं.... लेकिन नरेंद्र मोदी जी के संरक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर जांच की आंच तक नहीं आई और वे अपने पद पर बने हुए हैं.#टेनी_ को_ बर्खास्त_ करो.”






मोदी सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है- राहुल गांधी


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “ 5000 पेज वाली चार्जशीट का सच पूरे देश ने वीडियो के रूप में देखा है. फिर भी मोदी सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है. भारत गवाह है! #टेनी_ को _ बर्खास्त_करो.”






पिछले साल हुई हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की हुई थी मौत


बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर जिले के तिकुनिया क्षेत्र में अजय मिश्रा के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का किसानों द्वारा विरोध किया गया था. इस दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. किसानों की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मुख्य अभियुक्त है.


ये भी पढ़े


CGBSE Exams 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड के स्टूडेंट्स को परीक्षा से पहले करना होगा ये काम वरना नहीं बैठ सकेंगे एग्जाम में, जानें विस्तार से


Bihar Weather Forecast: कोहरे की चादर से ढका प्रदेश, अभी एक सप्ताह तक ऐसे ही रहेगा ठंड का कहर, देखें अपडेट