Congress on Hanuman Chalisa: देश के कई राज्यों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने बयान जारी किया है. उन्होंने हनुमान चालीसा पर राजनीति को लेकर कहा की बीजेपी का जन्म ही सांप्रदायिकता की कोख से हुआ है. इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.


हनुमान चालीसा पर राजनीति को लेकर कांग्रेस ने क्या कहा?


कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी का जन्म ही सांप्रदायिकता की कोख से हुई है और इन्हें उसी से खाद-पानी मिलती है. पहले भी सड़कों पर रामकथा का पाठ होता रहा है, हनुमान चालीसा भी होती रही है, नमाज भी होती रही है. लेकिन आज मंहगाई, बेरोजगारी बिजली, चीन के मुद्दे पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए बजरंग बली को मुद्दा बना रहे हैं. बीजेपी धर्म के नाम पर नफरत फैलाती है. हनुमान चालीसा हम भी पढ़ते हैं लेकिन वो हमारे लिए आस्था है, राजनीति नहीं!


यूपी में लाउडस्पीकर के धीमा होने पर क्या बोले प्रमोद तिवारी


यूपी में लाउडस्पीकर धीमा होने पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि अदालत के अनुसार एक निश्चित सीमा तक लाउडस्पीकर की अनुमति है. ऐसा कोई कदम स्वागतयोग्य है जो सब पर समान रूप से लागू हो. वहीं शाहीन बाग में बुलडोजर की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ऐसा एमसीडी चुनाव के लिए किया जा रहा है.


ग्रेनेड पर राजनीति को लेकर क्या बोले  प्रमोद तिवारी


कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने ग्रेनेड पर राजनीति को लेकर कहा कि, राजधानी में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भारत सरकार के गृह मंत्रालय की है. अपनी नाकामी का ठीकरा सांप्रदायिकता पर फोड़ना कोई बीजेपी से सीखे! वहीं  राजस्थान के अलवर मामले में कार्रवाई को लेकर कहा कि बीजेपी के निगम और चेयरमैन ने मंदिर तुड़वाया, तथ्य सामने आने पर गहलोत सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई की. कांग्रेस में पीके को लेकर उन्होंने कहा कि  जो भी विचार-विमर्श हुआ है उस पर पार्टी बता चुकी है. कुछ भी जोड़ना सही नहीं होगा.


ये भी पढ़ें


Muzaffarnagar News: विपिन हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, शादीशुदा बहन को परेशान करने पर की थी हत्या


UP Board Bonus Marks: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों को इन पेपरों में मिलेंगे बोनस मार्क्स, जानिए क्या है वजह