UP Congress State Executive: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान अगले सप्ताह हो सकता है. नवंबर के दूसरे हफ्ते में इसके जारी होने की उम्मीद है, इस नई प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए महिलाओं और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही इसमें अलग-अलग क्षेत्र में सक्रिय लोगों को भी जिम्मेदारियां दी जाएगी. वहीं पुराने पदाधिकारी जो काफी मेहनत से काम कर रहे हैं, उनको प्रोन्नति भी मिलेगी. इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं के भी अनुभव का लाभ लेने की योजना बन रही है.


मंडलवार बैठक कर जाना जिलों का हाल


यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने 17 अगस्त को जिम्मेदारी मिलने के बाद 24 अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया. इसके बाद से लगातार अलग-अलग मंडलों में जाकर उन्होंने समीक्षा बैठकर की और मंडलों की बैठकों में उन्होंने 5 से 7 अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनकी मीटिंग की. इन मीटिंगों के आधार पर एक्टिव कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है. जिसके बूते कांग्रेस पार्टी 2024 के रण में उतरना चाहती है. अजय राय लगातार 80 सीटों पर काम करने की बात कह रहे हैं और उसी कड़ी में सभी 80 लोकसभा सीटों के अनुरूप ही कार्यकारिणी बनाई जाएगी.


75 दिनों में समझे 75 जिले


17 अगस्त को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अजय राय लगातार अलग-अलग जिलों और उनके मौजूद कार्यकर्ताओं को समझने में लगे रहे. 75 दिनों में 75 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर अजय राय ने उनकी खूबियों को परखा है. इस बार की कांग्रेस की कार्यकारिणी विशेष मानी जा रही है जिसमें युवाओं, महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्ग समेत सभी को तवज्जो देने की तैयारी है और इस कार्यकारिणी में सभी वर्गों का समायोजन किया जाएगा. इसके साथ ही वरिष्ठों के अनुभव के आधार पर उनसे मार्गदर्शन लेने की तैयारी भी है.


यह भी पढ़ेंः 
Azam Khan मामले पर पहली बार बोले ओम प्रकाश राजभर, कहा- उनका जैसा जलवा था...