Corruption Allegations in Jal Jeevan Mission: आम आदमी पार्टी (आप) ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर योगी सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ता प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शकील मलिक के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर कलेक्ट्रेट पर जुटे थे. आप ने प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी वित्त को ज्ञापन सौंप पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.


आप कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने ब्लैक लिस्टेड कंपनी रश्मि मैटेलिक को काम करने की अनुमति दे दी. जो कंपनी कई राज्यों में पहले से ही भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त होने के कारण ब्लैक लिस्ट हो चुकी है.


सीबीआई जांच की मांग
आप के नेता शकील मलिक ने कहा जल जीवन मिशन के तहत हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला उजागर हुआ है. इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके. जो भी जांच में दोषी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. 


मोहम्मद शकील मलिक के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की. उन्होंने कहा कि ये सरकार गरीब और आम आदमी के हक का पानी भी पी जा रही है. वहीं, मौके पर पहुंची गौतम बुद्ध नगर अपर जिला मुख्य अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया और उनकी मांगों का ज्ञापन राज्यपाल  को भेजने का आश्वासन दिया.


ये भी पढ़ें:


UP Election: चुनाव से पहले पिछड़ों को लुभाने के लिए BJP ने चली बड़ी चाल, कई जिलों में लगाई जाएगी कल्याण सिंह की प्रतिमा


उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने 'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन, सीएम धामी ने किया ऐलान