Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अब उन्होंने सोमवार को इस सीट पर अपना चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के वादे की याद दिलाते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने गरीब महिलाओं के लिए अपने वादे की याद भी दिलाई.


राहुल गांधी ने कहा- '1 जुलाई 2024 को सुबह सुबह गरीब परिवार की महिलाएं जब अपना अकाउंट चेक करेंगी तो उसमें 8500 रुपए आ चुके होंगे और INDIA की सरकार में ऐसा हर महीने की पहली तारीख को होगा. ये है आपके एक वोट की ताकत. महिलाओं को लेकर साथ, अब हाथ बदलेगा हालात.'



कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की सेना 'अग्निवीर' के खिलाफ है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने इसे सेना पर थोप दिया है, क्योंकि वे चाहते हैं कि जो पैसा जवानों की पेंशन में जाता है, वो पैसा अडानी को डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से मिल जाए. हम सरकार में आने के बाद अग्निवीर स्कीम को खत्म कर देंगे और पहले की तरह स्थायी भर्तियां चालू करेंगे.


Lok Sabha Election 2024: अफजाल अंसारी के बेटी नुसरत ने किया नामांकन, सपा प्रत्याशी बोले- 'कोई बाधा आती है तो...'


आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं- राहुल गांधी
रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ये रायबरेली है, यहां के लोग तो अंग्रेजों से भी नहीं डरे. इसलिए आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है. आने वाले समय में आप देश को रास्ता दिखाने जा रहे हैं. बेरोजगारी, महंगाई, नफरत और अन्याय को मिटाने गरीबों के अधिकारों की रक्षा करने के साथ उनके जीवन में रोशनी लाने के लिए कांग्रेस आ रही है.


उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों की जेब में पैसा डाला, उस पैसे से उन्होंने अमेरिका, दुबई में जमीन खरीदी, बिजनेस किया. लेकिन जब हम गरीबों को पैसा देंगे तो आप शर्ट, पैंट, जूता खरीदेंगे. जैसे ही आप ये सब खरीदना शुरू करेंगे, वैसे ही हिंदुस्तान की बंद फैक्ट्रियां चालू हो जाएंगी. जिससे आपको रोजगार मिलेगा और हर चीज पर 'मेड इन इंडिया' लिखा होगा.