ABP Ganga Dehradun Maha Adhiveshan: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में देवभूमि के तमाम राजनीतिक दिग्गज जुटे. इस दौरान सत्ता पक्ष के लोगों ने जहां सरकार की चुनौतियों और तैयारी की चर्चा की. तो वहीं विपक्षी दल ने सरकार की कमियों को उजागर किया. इसी सिलसिले में एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत भी शामिल हुए. रावत ने राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की.


उत्तराखंड कांग्रेस में कलह की खबरों पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि जब आप मानवीय संबंधों को सुलझाने का प्रयास करते हैं तो थोड़ा वक्त लगता है. पंजाब में हमने जो फॉर्मूला इजाद किया वो असम, उत्तराखंड समेत सभी जगह काम कर रहा है. उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस के चेहरे के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए'. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी इसे लेकर फैसला लेंगी.


हरीश रावत ने कहा कि संसदीय प्रणाली में पार्टी महत्वपूर्ण है. प्रदेश अध्यक्ष में ही मेरा चेहरा समाहित कर लिया जाए और उसी के साथ हम चुनाव में जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के हित में होगा उसी के साथ हरीश रावत खड़े मिलेगा. कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है. नए प्रदेश अध्यक्ष का पूरे प्रदेश ने स्वागत किया. हम बीजेपी की तरह नहीं है जहां आरएसएस फैसला लेता है. चार साल में इन्होंने तीन सीएम बदल दिए.


साल 2024 में हमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है- हरीश रावत


कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि साल 2024 में हमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. अभी हमारा अंतिम लक्ष्य 2022 का चुनाव जीतना है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है.


डबल इंजन की सरकार है तब भी पैसे का रोना है- हरीश रावत


हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी के फ्री बिजली के वादे पर कहा कि सिर्फ वोट के लिए फ्री बिजली का शिगूफा छोड़ा गया है. मैंने गरीबों बुजुर्गों को काफी योजनाएं दी. मेरा लक्ष्य यहां के गरीबों को मदद पहुंचाना था. तंज कसते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार है तब भी पैसे का रोना है.


ये भी पढ़ें.


ABP Ganga Maha Adhiveshan: गणेश जोशी का दावा- 15 साल तक पुष्कर सिंह धामी रहेंगे उत्तराखंड के सीएम