ABP Ganga Maha Adhiveshan: एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटे और राज्य के विकास, सरकार की चुनौतियों और तैयारी की चर्चा हुई. एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बीजेपी की तरफ से किए गए काम, राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.    


पलायन रोकने के लिए काम कर रही है सरकार 
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पलायन रोकने के लिए सरकार काम कर रही है. लोगों की मदद करके सरकार उनको रोकने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि उद्योगों को लेकर भी सरकार काम कर रही है. इंडस्ट्री में यहां के लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार मिले इस दिशा में भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इडस्ट्रीज के जाने से रोजगार भी जाता है और इसी को देखते हुए सरकार इडस्ट्रीज के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है.


निकालेंगे सैनिक सम्मान यात्रा
सैनिक कल्याण को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केद्र सरकार ने ही वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का काम किया है. रिटायर्ट सैनिक सरकार के काम से खुश हैं. सैनिकों के हितों में सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाला हर पांचवा सैनिक उत्तराखंड से आता है. यहां सैनिक धाम होना चाहिए, इसे लेकर भी सरकार काम कर रही है. एक सितंबर से सैनिक सम्मान यात्रा निकालने की तैयारी है. शहीदों के परिवारों तक सरकार पहुंचेगी.  


यहां मेहनत करके खाते हैं लोग 
आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर गणेश जोशी ने कहा कि वहां एक कर्नल है, यहां तो कर्नलों की फौज है. सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जोशी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. मुफ्त बिजली को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के लोग मुफ्त खाने वाले नहीं है, यहां के लोग मेहनत करके खाने वाले हैं. सैनिक अगर इंडस्ट्री लगाता है तो उसे 5 प्रतिशत की सब्सिडी देंगे. 


वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्शन को लेकर कर रहे हैं काम
खागी ग्रामोद्योग को लेकर गणेश जोशी ने कहा कि हमारे यहां बहुत संभावनाएं हैं. क्वालिटी बेहतर करने पर काम किया जा रहा है. जल्द ही बेहतर नतीजे भी देखने को मिलेंगे. निर्यात को लेकर मंत्री ने कहा कि वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्शन को लेकर काम कर रहे हैं. प्रोत्साहन ना मिलने के कारण छोटे-छोटे काम बंद हुए हैं, इस ओर भी सरकार का ध्यान है.  हम ऐसे छोटे कार्यों को भी आगे ला रहे हैं.   


15 साल तक पुष्कर सिंह धामी होंगे सीएम 
विधानसभा चुनाव को लेकर गणेश जोशी ने कहा कि हमारी पार्टी के फैसले पर सभी एकमत होते हैं. कांग्रेस के बारे में सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि हमने लोगों से वादा किया है कि आने वाले 15 साल तक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मंख्यमंत्री रहेंगे.  



ये भी पढ़ें:


ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun LIVE: उत्तराखंड के विकास पर सबसे बड़ा मंथन


ABP Ganga Maha Adhiveshan: गैरसैंण को राजधानी घोषित करने की सबसे ज्यादा खुशी मुझे हुई- प्रेमचंद अग्रवाल