Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरु कर दी हैं. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेता उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में अलका लांबा ने आज देहरादून में राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील नहीं है. तो वही हल्द्वानी हिंसा का जिक्र करते हुए भी उन्होंने राज्य सरकार को लोन ऑर्डर के मामले में फेल बताया है.  



महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा आज एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंची. जहां कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए अलका लांबा ने कहा कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उत्तराखंड का यह मेरा पहला दौरा है. जहां आज नारी न्याय सम्मेलन सहित संगठन को मजबूत करने और संगठन में बड़े बदलाव को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जो पांच बिंदु है उस पर बात की जाएगी.

'बीजेपी सरकार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार'
अलका लांबा ने कहा कि बीजेपी सरकार में बढ़ रहे महिला अपराधों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा. आज जिस तरह से महिलाओं पर अपराध हो रहे हैं चाहे मणिपुर की घटना हो चाहे गुजरात कि हो या फिर हरियाणा की साक्षी मालिक हो या फिर उत्तराखंड की अंकित भंडारी का मामला हो, आज किस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. महिला कांग्रेस इन तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देशभर में हर महिलाओं तक पहुंचेंगे और आज जो महिलाएं न्याय के लिए दर-दर भटक रहीं है, उनको साथ लेकर चलेंगे.  

'केंद्र सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील नही'
अलका लांबा ने उत्तराखंड में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राज्य सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई. अलका लांबा ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने के लिए कांग्रेस निरंतर प्रयास कर रही है. हमारी कोशिश है कि उत्तराखंड के साथ-साथ देश की तमाम महिलाओं को उनका सम्मान दिया जाए. इसको लेकर के अलका लांबा ने केंद्र सरकार की तमाम नीतियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील नहीं है. उन्होंने राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार को लेकर भी कई गंभीर आरोप लगाए.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: न्यू कानपुर सिटी प्रोजेक्ट में गडबड़ी, मुकदमे के चलते अब इस परियोजना का अटका काम