Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल उत्तर प्रदेश में है. इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेता के बगावती तेवर दिखाए हैं. वाराणसी में कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी देश को जातियों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाकर गलत किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी को कुछ वामपंथियों ने घेर लिया है और कांग्रेस की मौजूदा हालत बेहद खराब है.


राजेश मिश्रा ने दावा किया कि  कांग्रेस का संगठन खत्म हो गया है, बूथ स्तर के कार्यकर्ता नहीं बचे हैं.  पिछले तीस सालों में कांग्रेस की स्थिति काफी खराब हुई है.  अलायंस पर मिश्रा ने कहा कि यूपी में कांग्रेस ने सपा के सामने सरेंडर कर दिया. गठबंधन में कांग्रेस को जो सीट मिली है, वहां पार्टी के पास उम्मीदवार ही नहीं है. उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा में जातियों  पर संबोधित करना गलत है. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं भारत तोड़ो नया यात्रा की तरह काम कर रहे हैं. कई वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज हैं.


सपा-कांग्रेस गठबंधन में प्रियंका गांधी का अहम रोल


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन तय हो गया है. इस गठबंधन के अनुसार कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इन सीटों के भी नाम सामने आ गए हैं. यूपी में हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का अहम रोल माना ज रहा है, बताया जा रहा है कि खुद प्रियंका गांधी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से फोन पर गठबंधन को लेकर बातचीत की है. बहुत जल्द ही कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर देगी. 


मायावती के करीबी नेता से सपा की बात फाइनल! अखिलेश यादव से की मुलाकात