Priyanka Gandhi UP Visit: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) प्रदेश को दौरे पर पहुंची हैं. आज से वे रायबरेली (Raebareli) के दो दिवसीय दौरे (Two Day Visit) पर रहेंगी. विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में कांग्रेस की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के कंधों पर है. चुनाव को लेकर प्रियंका लगातार यूपी का दौरा कर बैठकें कर रही हैं. 


चुनाव रणनीति के लिए दौरा


कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका अपने इस दौरान चुनावी रणनीति, संगठन की स्थिति, संभावित उम्मीदवारों के नामों और कई अन्य मुद्दों पर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगी. बता दें कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है.


दौरे का पूरा कार्यक्रम


प्रियंका सुबह करीब 8 बजे लखनऊ से रायबरेली रवाना होंगी. सुबह 9 से 10 तक चूरूवा बॉर्डर से भुएमऊ तक स्वागत कार्यक्रम.     


·सुबह 11 से 11.45 तक जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष साथ बैठक करेंगी


·सुबह 11.45 से 12.15 तक शहर कांग्रेस कमेटी, वार्ड अध्यक्ष साथ बैठक


·दोपहर 12.15 से 12.45 तक फ्रंटल, विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष साथ बैठक


·दोपहर 12.45 से 1.15 तक पीसीसी सदस्यों साथ बैठक


·दोपहर 1.30 से 2.30 तक लंच


·दोपहर 2.30 से 3 बजे तक पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी साथ बैठक


·दोपहर 3 से 3.30 बजे जिला पंचायत सदस्यों साथ बैठक


·दोपहर 3.30 से 4.30 वरिष्ठ कांग्रेस जनों साथ बैठक


·शाम 5 से 7.30 आम नागरिकों से मुलाकात


·रात 8 से 9.30 तक सामाजिक संगठनों साथ बैठक जिसमे उद्योग, जेसीसी, रोटरी क्लब, IMA, रायबरेली क्लब और केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि रहेंगे



ये भी पढ़ें.


UP Politics: RSS की तरह काम करने में जुटी कांग्रेस, पार्टी ऐसे देगी भाजपा के आरोपों का जवाब 


UP Assembly Elections: दिलचस्प होगी चुनावी जंग, 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना