Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बेहद परेशान करने वाली ख़बर सामने आई हैं, जहां मोबाइल फोन पर वीडियो देखते समय एक ग्यारवी क्लास में पढ़ने वाले छात्र को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.


खबर के मुताबिक, अमरोहा में सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले दिलशाद कुरैशी का 16 साल का बेटा अमन ग्यारहवीं क्लास का छात्र था. रविवार की दोपहर शाम करीब पांच बजे वो अपने घर में बैठकर मोबाइल पर वीडियो देख रहा था, तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्ज उठा और उसके हाथ से मोबाइल फोन गिर गया. जिसके बाद परिजन अचानक अमन की हालत देखकर घबरा गए. 


सीने में दर्ज होने के बाद हुआ बेहोश
अमन के सीने दर्द होने के बाद वो बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. 


अमन दिलशाद क़ुरैशी के छह बच्चों में से दूसरे नंबर का बेटा था. माता-पिता का कहना है कि उसे कोई बीमारी भी नहीं थी. डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इतनी कम उम्र में बच्चे की मौत होना अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. 


पिछले कुछ सालों में कम उम्र में हार्ट अटैक के मामलों में अचानक तेजी आई है. कहीं शादी विवाह समारोह में नाचते हुए तो कभी जिम में तो कभी कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक कई लोगों की हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आ चुके हैं.


Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में अब तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन, रोजाना पहुंच रहे हैं इतने भक्त