UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के इस्तीफे के बाद खाली हुई आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच सपा प्रमुख मंगलवार को आजमगढ़ के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. 


कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
अखिलेश यादव मंगलवार को आजमगढ़ के दौरे पर जा रहे हैं. यहां सपा प्रमुख के इस्तीफे से खाली हुई आजमगढ़ सीट पर चुनाव होना है. चुनाव की तैयारियों को लेकर अखिलेश यादव काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में वे आजमगढ़ जा रहे हैं. यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे. इस दौरान वे उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे. 


Rain Alert In Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट, चल सकती हैं तेज हवाएं


अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद उन्हें यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष के तौर पर पार्टी द्वारा चुना गया. इसके बाद उन्होंने अपनी आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ दी थी. जिसके बाद वहां उपचुनाव होना है. 


चुनौती बना उपचुनाव
बता दें कि सपा के लिए ये सीट बचाना चुनौती बन गई है. चुनाव के बाद अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव लगातार नाराज चल रहे हैं. वहीं कई बड़े मुस्लिम नेताओं के भी नाराज होने की लगातार खबरें आ रही है. इस बीच ये चुनाव अखिलेश यादव के लिए चुनौती बन गया है. 


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Masjid में 'शिवलिंग' मिलने के दावे पर UP सरकार के मंत्रियों ने दी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा?