लखनऊ. कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है. सीएम योगी लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर कोविड के खिलाफ तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इसी सिलसिले में योगी आज लखीमपुर खीरी जिले का दौरा करेंगे.
कोविड कमांड सेंटर का करेंगे निरीक्षणसीएम योगी लखीमपुर में कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा यहां वो अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत भी करेंगे. इस दौरान वो उनसे सुझाव भी मांग सकते हैं. बताया जा रहा है कि योगी इस बीच किसी वैक्सीनेशन सेंटर पर भी जा सकते हैं.
लखीमपुर से शाम को लौटने के बाद योगी आदित्यनाथ लखनऊ में भी कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे और यहां भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
यूपी में सामने आए 6725 नए केसउत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 238 और लोगों की मौत हो गई है. इस अवधि में 6,725 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 238 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18588 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: