CM Yogi Adityanath Visit in Barabanki and Sitapur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) होने हैं. सत्ताधारी बीजेपी एक बार फिर चुनाव में जीत के लिए तमाम कोशिशे कर रही है. जबकि सीएम (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ प्रदेशभर का तूफानी दौरा कर रहे हैं. सीएम योगी अलग-अलग जिलों में जाकर कई परियोजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम आज यूपी के दो और जिलों का दौरा करने वाले हैं.


सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी और सीतापुर का दौरा करेंगे. सीएम योगी इन दोनों जिलों के लोगों को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम योगी सबसे पहले बाराबंकी का दौरा करेंगे. योगी बाराबंकी के रामनगर और कुर्सी विधानसभा में 148.85 करोड़ की 186 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 340 करोड़ की खाद्य प्रसंस्करण उत्पादन इकाई का शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही वे लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी बांटेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे राजकीय इंटर कॉवेज में उनकी एक जनसभा का भी कार्यक्रम है.


सीतापुर भी जाएंगे योगी
बाराबंकी के बाद योगी का काफिला सीतापुर जाएगा. योगी यहां 484.41 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे सिधौली में गांधी स्कूल में दोपहर 2 बजे एक जनसभा करेंगे.



ये भी पढ़ें:


धर्मांतरण मामला: abp न्यूज के पास IAS इफ्तिखारुद्दीन की फुल वीडियो, लोगों को डरा और धमका रहे हैं


Basti News: प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा, मुंह पर कालिख पोती, चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया