Teenage Couple Shamed Publicly: भरी पंचायत में एक दलित प्रेमी जोड़े को बुरी तरह से अपमानित किया गया. समाज के ठेकेदारों ने प्रेम करने वाले इस जोड़े को ऐसी सजा दी कि शायद तालिबान भी शरमा जाए. मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बस्ती जिले के गौर थानांतर्गत एक गांव में सामने आई है. बिरादरी की पंचायत में हुए फैसले के बाद एक नाबालिग प्रेमी जोड़े के मुंह पर कालिख पोतने के बाद उन्हें जूते व चप्पलों की माला पहनाई गई. इसके बाद दोनों को गांव का चक्कर लगवाकर पूरे समाज में अपमानित किया गया. इस घटना से संबंधित फोटो और वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई. 


एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मामले में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. खबर के मुताबिक, गौर थाना क्षेत्र के गांव में एक ही बिरादरी के लड़के व लड़की के बीच अच्छी दोस्ती हुई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. दो दिन पहले दोनों को मिलते हुए किसी ने देख लिया. यह बात बिरादरी के कुछ लोगों को इतनी नागवार गुजरी कि मंगलवार को इसी बात को लेकर पंचायत बिठाई गई.


इस पंचायत में लड़के व लड़की की बात सुनने की बजाए समाज के तथाकथित ठेकेदारों ने दोनों को ऐसी सजा सुना डाली, जिससे हर कोई अवाक है. पंचायत में ही दोनों के मुंह पर कालिख पोते जाने के बाद उन्हें जूते-चप्पल की माला पहनाई गई. दोनों के गले में माला पहनाने के बाद उन्हें गांव के अंदर व बाहर तक चक्कर लगवाया गया. साथ ही मारपीट भी की गई.


डीएसपी शेष मणि उपाध्याय ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है. प्रकरण संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी गौर को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया गया. आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.



ये भी पढ़ें:


धर्मांतरण मामला: abp न्यूज के पास IAS इफ्तिखारुद्दीन की फुल वीडियो, लोगों को डरा और धमका रहे हैं


Uttrakhand Politics: कांग्रेस ने संगठन की मजबूती के लिए उठाया बड़ा कदम, निष्कासितों की घर वापसी के लिए खोले द्वार