UCC Draft in Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा से यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक 2024 पारित होने के बाद बीजेपी में उत्साह है. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय में जमकर जश्न मनाया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता से किया वादा पूरा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार समान नागरिक संहिता कानून को और भी सशक्त बनाने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि अब यूसीसी कानून पूरे भारत में लागू होगा.


बीजेपी मुख्यालय में सीएम धामी का सम्मान 


उत्तराखंड के बाद अन्य राज्य भी यूसीसी पर कानून बनाएंगे. एक दिन पूरे देश को समान नागरिक संहिता कानून से आच्छादित किया जाएगा. यूसीसी कानून का फायदा गिनाते हुए उन्होंने कहा कि दुराचार, अनाचार, विषमता, असमानता दूर होगी. उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति के लिए यूसीसी बिल महत्वपूर्ण साबित होगा. जिस देश में मातृशक्ति की पूजा होती है वहां संपन्नता बढ़ती है. समान नागरिक संहिता कानून से व्यवस्था का परिपालन होगा. हम सौभाग्यशाली हैं कि यूसीसी लागू कर देश का पहला राज्य उत्तराखंड बनने जा रहा है.


सदन से UCC बिल पास होने पर जताई खुशी


डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे नेताओं एकसमान कानून की कल्पना वर्षों पूर्व कर दी थी. हमें जानकारी दी गई है कि राजस्थान में भी यूसीसी बिल पर चर्चा शुरू हो गई है. निश्चित रूप से यूसीसी बिल सभी समाज के लिए लाभकारी होगा. मुख्यमंत्री धामी ने समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाली संस्था का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट कमेटी को 2 लाख 33 हजार विशेषज्ञ कमेटी के सदस्यों ने दस हजार  लोगों से सीधे संवाद किया. यूसीसी देश का पहला ऐसा कानून है जो जनता के माध्यम से लागू हुआ है. लोगों को जागरूक बनाने के लिए अब मंडल स्तर पर बैठकें होंगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों से भी कानून निर्माण समिति के लोगों ने संपर्क साधा.


यूसीसी देश की जनता वर्षों से चाहती थी. उन्होंने कहा कि इस कानून के माध्यम से नारी शक्ति का सम्मान किया गया है. महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. उनकी बढ़ोतरी लगातार अग्रसर होती रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमालय प्रहरी की भांति पूरे देश की रक्षा कर रहा है. गंगा-जमुना जैसी नदियां पूरे देश को सिंचित कर रही हैं. यूसीसी महत्वपूर्ण कानून होने वाला है. 30 फीसद महिला आरक्षण के बाद 10 फीसद आंदोलनकारी आरक्षण को भी लागू कर दिया है. उत्तराखंड के लिए विशेष दिन मार्गदर्शन और मनोबल बढ़ाने का काम करेगा.


हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने केदारनाथ में कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. देवभूमि से पारित हुआ यूसीसी विधेयक उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साढे तीन लाख से अधिक अनुबंध किए गए हैं. उत्तराखंड की सड़कें अच्छी हुई हैं. आज हर क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है. जी-20 सम्मेलन, चार धाम, सड़कों को जोड़ने का कार्य, स्मार्ट सिटी प्रेरणा देते हैं और कर्तव्य बोध को जगाते हैं. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी विधायकों और मंत्रियों को बधाई दी.


उन्होंने कहा कि सभी ने महत्वपूर्ण कार्य किया है. हर विधायक ने अपने संदेश में स्पष्ट किया है कि समान नागरिक संहिता कानून क्यों जरूरी था. उन्होंने कहा कि एक देश, एक कानून का श्रेय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को जाता है. प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि संविधान निर्माता ने यूसीसी की अपेक्षा पहले ही की थी. अब हम मंडल स्तर पर मुख्यमंत्री और विधायकों का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार कार्यक्रम आयोजित करेंगे. उन्होंने यूसीसी कानून की सराहना की. गांव चलो अभियान के अंतर्गत भी यूसीसी का प्रचार प्रसार किया जाएगा. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यूसीसी को कांग्रेस के रोकने का प्रयास सफल नहीं हुआ. 


Gorakhpur News: फर्जी CD से योगी आदित्यनाथ को बदनाम करने की कोशिश, 17 साल पुराने केस में परवेज को 7 साल की सजा