CM Dhami On Agnipath Recruitment Scheme: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तरह अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी प्रदेश में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत चार साल सेवा करने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में प्राथमिकता देने की बात कही है. सीएम धामी ने ट्वीट (CM Dhami Tweet) कर कहा कि वो अग्निपथ योजना के तहत मां भारती की सेवा करने वाले अग्निवीरों को राज्य सरकार की नौकरियों में प्राथमिकता देंगे. मंगलवार को केन्द्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना का एलान किया है जिसके तहत युवाओं को चार साल सेना में काम करने का मौका मिलेगा. 


सीएम धामी ने किया ट्वीट


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना में शामिल होने वाले युवाओं के भविष्य को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि "अग्निपथ योजना के अंतर्गत मां भारती की सेवा के उपरांत अग्निवीरों को राज्य सरकार उत्तराखंड पुलिस व अन्य सम्बंधित सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी. प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इससे पहले भी सीएम धामी ने इस योजना का स्वागत करते हुए ट्वीट किया था "अग्निपथ योजना" के अंतर्गत देश के 17.5 साल से 21 साल की आयु के वीर युवा बनेंगे "अग्निवीर"




जानिए क्या है अग्निपथ भर्ती योजना


आपको बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार 14 जून को सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का एलान किया था. इस मौके पर उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल रहे. इस योजना के तहत 17.5 साल से 21 साल तक के युवा जो 10वीं या 12 पास हैं उन्हें सेना में भर्ती का मौका मिलेगा. ये युवा चार साल तक सेना के साथ काम करेंगे इसके लिए उन्हें 6 महीने में ट्रेनिंग दी जाएगी. जो इन चार सालों में ही शामिल होगी. इन्हें अग्निवीर कहा जाएगा. इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती होगी. 


ये भी पढ़ें- 


Agneepath Scheme: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान- सेना में चार साल की नौकरी खत्म होने के बाद युवाओं को मौका देगा यूपी