UP News: रामपुर (Rampur) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक आजम खान (Azam Khan) के लिए एक राहत भरी खबर मंगलवार को आई. पूर्व मंत्री आजम खान की एमपी–एमएलए स्पेशल कोर्ट (MP-MLA Court) से जमानत मंजूर हो गई है. उनको ये जमानत फर्जी दस्तावेजों के जरिए स्कूल को मान्यता दिलाने के मामले में मिली है. 


मंगलवार को रामपुर में आजम खान द्वारा फर्जी दस्तावेजों से स्कूल को मान्यता दिलाने के मामले में सुनवाई हुई. ये मामला उनके खिलाफ रामपुर थाना कोतवाली में दर्ज कराया गया था. जिसपर सुनवाई करते हुए रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया. 


Uttarakhand Budget 2022 Highlights: धामी सरकार ने पेश किया 63 हजार करोड़ का बजट, जानें- क्या हैं बड़ी बातें


दर्ज हैं 89 केस 
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट से अंतरित जमानत मिलने के बाद आजम खान जेल से 27 महीनों बाद बाहर आए थे. सपा विधायक फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद थे. योगी सरकार में उनके खिलाफ अब तक कुल 89 केस दर्ज हो चुकी हैं. बताया जा रहा है उन्हें केवल अभी 88 मामलों में ही जमानत मिली है. आज कल सपा विधायक रामपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. यहां से सपा ने आजम खान के करीबी आसिम राजा को उम्मीदवार बनाया है. 


पिछला विधानसभा चुनाव रामपुर सीट पर आजम खान जेल से ही लड़े थे. आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी जेल में रहे. हालांकि चुनावों से ठीक पहले ही अब्दुल्ला आजम खान को जमानत मिल गई थी. जिसके बाद उन्होंने भी विधानसभा चुनाव में स्वार टाडा सीट से जीत दर्ज की. 


ये भी पढ़ें-


Prophet Muhammad Row: जुमे की नमाज के बाद फैली हिंसा के मामले में पुलिस का एक्शन जारी, यूपी में अबतक 350 लोग गिरफ्तार