Cloud Burst in Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना ने इलाके में भारी तबाही मचा दी है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई घरों, दुकानों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान उन इलाकों में हुआ है जो पहाड़ों के पास बसे हुए हैं.

तबाही के बाद मलबे में फंसा दिखा एक व्यक्ति

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति मलबे में दबा हुआ दिख रहा है. वह व्यक्ति किसी तरह खुद को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन चारों ओर फैले भारी मलबे और कीचड़ के कारण उसकी हालत बहुत खराब नजर आ रही है. यह वीडियो इतना भावुक करने वाला है कि देखने वालों की आंखें नम हो जा रही हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज बारिश के बाद अचानक बादल फटा और तेज बहाव के साथ मलबा पूरे गांव में फैल गया. कई लोग अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन कुछ लोग मलबे में फंस गए. प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

राहत कार्य में लगी टीमें

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी राहत कार्य में लगी हुई हैं. हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है और फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

सरकार की ओर से अभी तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ लोगों के लापता होने की खबरें आ रही हैं. राहत शिविर लगाए गए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. उत्तरकाशी का यह मंजर हर किसी को झकझोर देने वाला है.

ये भी पढ़ें-

Video: तेज रफ्तार कार ने दुकान के सामने खड़े शख्स को रौंदा, ये वीडियो देख निकल जाएगी चींख!