कानपुर: कानपुर के बिधनू ब्लॉक के पिपरगंवा में स्थित मतदान केंद्र में जमकर हंगामा हुआ. प्रत्याशियों ने एक प्रत्याशी के लिए जाली UP Panchayat Election 2021: फर्जी मदतान के बाद कानपुर के बिधनू ब्लॉक में हंगामा, मौके से दो लोग हिरासत में लिये गये कराए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पीठासीन अधिकारी पर लोगों ने जाली मतदान कराने का आरोप लगाया. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग बूथ के अंदर दाखिल हो गए. 


मत पेटी में पानी डाल दिया


इस दौरान एक शख्स ने मत पेटी में पानी डाल दिया. जिसके बाद वहां मतदान रोक दिया गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मतपेटी को सील कराकर कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि, मामले की पूरी जांच कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं री-पोलिंग का फैसला उच्च अधिकारी लेंगे. 


पांच बजे तक 61 फीसदी मतदान


गौरतलब है कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में यूपी के 18 जिलों में आज मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक औसतन 61 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि, झांसी और आगरा में इस दौरान हंगामा हुआ. झांसी में मतपत्र फाड़ दिये गए. पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण में आज अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान हुआ.


ये भी पढ़ें.


योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमितों को भर्ती करने में हीलाहवाली पर दर्ज होगा मुकदमा