नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला स्थित राजन एंक्लेव में रहने वाली 52 साल की महिला ने गुरुवार को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी. पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि छपरौला के राजन एंक्लेव में रहने वाली अर्चना शर्मा 11 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थीं.


दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को अर्चना ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने की वजह से वह मानसिक तनाव में थीं.


24 घंटे में सामने आए कोरोना के 483 नए केस


बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोविड-19 के अब तक एक दिन में सर्वाधिक 483 मामले सामने आए. नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 28,439 हो गई है. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार नोएडा में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2,027 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 57 और संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. जिले में अब तक 26,315 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 97 मरीजों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें-


UP Corona Update: यूपी में कोरोना से हाहाकार, एक बार फिर रिकॉर्ड मामले आए सामने