Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने वाले पति-पत्‍नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दंपत्ति नौकरी का लालच देकर बेरोजगार युवकों को ठगी का शिकार बनाते रहे हैं. उन पर डाटा फीडिंग के नाम पर बेरोजगारों से 8 लाख रुपए वसूलने का आरोप है. पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की है.


एएसपी अंशिका वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के भगत चौराहे पर किराए के मकान में सुप्रिया एण्ड लक्ष्मी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी दंपत्ति बेरोजगार युवकों को इसी फर्जी कंपनी में डाटा फीडिंग की नौकरी देने के बदले 8 लाख रुपए वसूल लिए थे. करीब 6 माह से नौकरी पर रखे गए बेरोजगार युवकों को वेतन नहीं दिया गया था. इसके साथ ही मकान मालिक का किराया भी छह माह से नहीं दिया गया. इसके बाद मकान मालिक की शिकायत पर रामगढ़ताल पुलिस ने देवरिया जिले के गौरीबाजार थानाक्षेत्र के कटाई के रहने वाले अमरनाथ सिंह और उसकी पत्नी सोनी सिंह को गिरफ्तार किया गया है.


आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
एएसपी अंशिका वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 लैपटॉप, एक प्रिंटर मशीन, 6 फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र व फर्जी आई कार्ड बरामद किया है. उन्होंने बताया कि डाटा फीडिंग के नाम पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी पर रखा गया. इन्हें छह महीने का वेतन भी नहीं दिया गया और मकान मालिक का डेढ़ लाख रुपए किराया भी नहीं चुकाया गया. मकान मालिक और पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों के खिलाफ रामगढ़ताल थाने में आईपीसी की धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


एएसपी अंशिका वर्मा ने बताया कि 18 मई को पीड़ितों की ओर से आरोपियों अमरनाथ सिंह और उसकी पत्‍नी सोनी सिंह जो किराए का मकान लेकर सुप्रिया एण्ड लक्ष्मी सलुशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक अनरजिस्टर्ड फर्जी कम्पनी खोलकर नए उम्र के बेरोजगार नवयुवकों को नौकरी देने के नाम पर फर्जी एंव कूटरचित नियुक्ति पत्र वितरित किया. इसके साथ ही आठ लाख रुप भी हड़प लिए. छह माह से उनका वेतन भी नहीं दिया गया. उन्‍होंने बताया कि आरोपियों न्‍यायालय में प्रस्‍तुत कर जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'अपने ही लोगों को ठग रहे अखिलेश यादव, सपा के झंडे के साथ बैठा गुंडा'- केंद्रीय मंत्री BL वर्मा