Kedarnath Dham Yatra: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाले हेलिकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले Kestrel Aviation की सेवाएं DGCA ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं.  DGCA ने M/s Kestrel Aviation Pvt. Ltd. की हेलीकॉप्टर सेवाओं को तुरंत निलंबित कर दिया.  चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी कई घटनाओं के बाद, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सुरक्षा मानकों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. 

यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए DGCA ने तुरंत कई अहम कदम उठाए हैं. हेलीकॉप्टर से जुड़ी हर घटना की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है. इसमें तकनीकी खराबी, संचालन में गलती और मौसम जैसी चुनौतियों को कारण माना जा रहा है.

हेलीकॉप्टर संचालन में कटौती पर हो रहा विचारउत्तराखंड में शटल और चार्टर हेलीकॉप्टर सेवाएं देने वाले सभी ऑपरेटरों पर विशेष ऑडिट और बढ़ी हुई निगरानी लागू की गई. साथ ही सभी ऑपरेटरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फिलहाल केवल OGE (Out of Ground Effect) स्थितियों में ही हेलीकॉप्टर उड़ा सकते हैं. इसके साथ ही यदि जरूरी हुआ तो चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर संचालन में कटौती पर भी विचार किया जा रहा है. 

SOP उल्लंघन पर कार्रवाईकेदारनाथ में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) द्वारा लगाए गए लाइव कैमरा फीड के जरिए हेलीकॉप्टर संचालन की निगरानी की जा रही है. SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का उल्लंघन करते पाए गए 2 ऑपरेटरों की सेवाएं 2 घंटे के लिए निलंबित कर दी गईं. आपको बता दें कि इससे पहले मई 2025 में एक और ऑपरेटर की सेवाएं भी सुरक्षा उल्लंघन के कारण सस्पेंड की गई थीं

DGCA ने साफ कर दिया है कि हेलीकॉप्टर संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सुरक्षा मानकों का पालन हर ऑपरेटर की जिम्मेदारी है और किसी भी चूक पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: यूपी को स्थायी डीजीपी कब मिलेगा? सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कर दी भविष्यवाणी