Saharanpur News: मोदी सरकार के कार्यकाल के आज 11 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश भर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं मोदी सरकार के कार्यकाल के 11साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
इमरान मसूद ने कहा, "एक डॉलर 63 रुपये का था और अब 86 रुपये पर पहुंच गया है. जब कहते थे कि रुपया गिरता है तो रुपया नहीं देश का सम्मान गिरता है. वे युवाओं के लिए रोजगार की बात करते थे- वो वादा कहां गया? सरकारी नौकरियां क्यों नहीं भरी जा रही हैं? आप आरक्षण की रक्षा नहीं कर रहे हैं, आप इसे खत्म कर रहे हैं. संविधान के नाम पर सब कुछ खत्म किया जा रहा है."
किसान नहीं निकाल पा रहे लागत- इमरान मसूदकांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि, "किसान को दोगुनी का वादा किया गया था लेकिन किसान अपनी लागत नहीं निकाल पा रहा है. अंबानी और अडानी की ग्रोथ हुई है. सच्चा विकास तब होता है जब सबसे गरीब नागरिक अपने भविष्य को लेकर सुरक्षित महसूस करते हैं."
एनडीए सरकार की विदेश नीति पर उठाए सवालमहंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, "एक रसोई गैस सिलेंडर जिसकी कीमत कभी 400 रुपये थी, अब 1,000 रुपये से अधिक है- और आप इसे विकास कहते हैं? आपने लोगों को रसोई चलाना मुश्किल कर दिया है."
उन्होंने कहा कि, "हमारी विदेश नीति देखिए. पाकिस्तान कभी आतंकवाद के प्रायोजक के रूप में सूचीबद्ध था, लेकिन आज इसे आतंकवाद विरोधी संयुक्त राष्ट्र उपसमिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह आपकी विदेश नीति का परिणाम है. आज कोई भी देश खुलकर हमारे साथ खड़ा नहीं है. आपकी सरकार पूरी तरह से विफल रही है."
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड का यूपी कनेक्शन, अब इस जिले से आरोपी गिरफ्तार, मेघालय ले गई पुलिस