UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र की सत्ता में 11 साल पूरा करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने केंद्र में 11 साल पूरे कर लिए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने लगभग 9 साल सत्ता में पूरे कर लिए हैं. उत्तर प्रदेश की जनता को बीजेपी को 20 साल का हिसाब देना होगा." उत्तर प्रदेश को स्थायी डीजीपी कब मिलेगा? इस सवाल पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2027 के बाद राज्य में स्थायी सरकार बनेगी और तभी स्थायी डीजीपी मिलेगा.
अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार को आंकड़ों पर बात करनी पडे़गी कि हम शिक्षा के क्षेत्र में कितना आगे बढ़े हैं, हम बेरोजगारी में कितना पिछड़ गए हैं. हम जो निवेश लाना चाहते थे, वह ला पाने में कामयाब हो पाए हैं या नहीं. इन चीजों पर आकलन इसलिए होगा क्योंकि देश के प्रधानमंत्री यहां से हैं. जो योजनाएं चल रही हैं, उन्हें देख ऐसा नहीं लगता कि दिल्ली और लखनऊ में कोई तालमेल है, यह दिख जाता है. जिन गांवों को गोद लिया गया था, अगर उसकी तस्वीर न बदले तो प्रश्नचिन्ह लगता है. उन पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है."
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश बीजेपी के नेताओं के बीच मतभेद है. ऐसा कोई विभाग नहीं है जिसमें खिंचतान नहीं चल रही हो. उन्होंने कहा, "क्या 11 साल की यही उपलब्धि है कि एक आईएएस अधिकारी को अंडरग्राउंड होना पड़ रहा है. पुलिस सड़क पर पीट रही है. कमीशन को लेकर झगड़ा हो रहा है. गांवों में गंदगी है, सरकार किसानों के सामने नहीं जाना चाहती. फसलों का एरियल सर्वे कौन करता है?"
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और महंगाई है. लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है. झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था पर एनडीए के मंत्रियों के दावे पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अगर मजबूत अर्थव्यवस्था की बात कह रही है तो देश की प्रति व्यक्ति आय भी बतानी चाहिए.