चंदौली: यूपी में कोरोना काल के दौरान सामूहिक विवाह पर रोक लगा दी गयी थी. अब कोरोना का असर कम होने के बाद योगी सरकार ने दोबारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत चंदौली के चकिया विकासखंड परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. जिसमें 54 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया. 52 जोड़ों का विवाह हिंदू पद्धति से मंत्रोच्चार और विधिविधान से संपन्न कराया गया. जबकि 2 मुस्लिम जोड़ों का मौलवी द्वारा निकाह सम्पन्न कराया गया.


समारोह में 52 हिंदू जोड़ों को हिंदू रीति रिवाज मंत्रोचार के बीच सिंदूरदान वरमाला पहनाकर वर-वधु एक दूसरे के जीवन साथी बने. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत योगी सरकार के द्वारा दिए जा रहे अनुदान के रूप में हर एक वधु को 5 पीस साड़ी, वर को एक पीस पैंट शर्ट, एक पीस चादर एक ट्राली बैग, 5 सेट बर्तन (6 थाली, कटोरी, चम्मच, गिलास, प्लेट, टॉवल, बैगुना, कढ़ाई, कलछी, बाल्टी), एक कंबल, सिंगर दानी सेट के साथ सिंधोरा टोपी, शादी का 1 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछिया और एक की-पैड मोबाइल दिया जाता है. 


विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चकिया विधानसभा के बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद और खंड विकास अधिकारी चकिया सुदामा यादव पहुंचे. विधायक और खंड विकास अधिकारी ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया. इस दौरान बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि इस ब्लॉक परिसर में 54 जोड़ों की शादी हुई है. बीजेपी की यह चाहत रही है कि गरीब की हमारी बेटियां जिनकी शादी करने लिए उनके माता-पिता परेशान हो जाते हैं. कर्ज में डूब जाते हैं, जिसको हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे गरीब परिवार के बेटियों की शादि की जिम्मेदारी ली है. उन गरीब बेटियों की शादी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत कराई जा रही.


वहीं चकिया विकास खंड अधिकारी सुदामा सिंह यादव ने बताया कि आज हमारे इस चकिया विकासखंड परिसर में 54 जोड़ों की शादी हुई है. जिसमें कि 2 जोड़े मुस्लिम परिवार के और 52 जोड़े हिन्दू परिवार के शामिल थे. वर वधू की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत संपन्न कराई गई है. हालांकि इस दौरान भीड़ होने से कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी दिखा गया.


ये भी पढ़ें-
सड़क पर माल से लदे हुए ट्रकों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 5 आरोपी गिरफ्तार किए


ABP Cvoter Survey: यूपी में सीएम योगी की होगी वापसी या अखिलेश यादव-मायावती मारेंगे बाजी? पढ़ें सर्वे के आंकड़े