Auraiya Income Tax Raid News Today: औरैया जिले में पंजाब नेशनल बैंक में लखनऊ से आई सीबीआई (CBI) की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान कई घंटों तक  बैंक प्रबंधक से सीबीआई के अधिकारी ने बैंक के अंदर ही पूछताछ की, जिसके बाद देर रात चली पूछताछ के बाद प्रबंधक को हिरासत में लेकर अपने साथ लखनऊ ले गए. मौके पर आए अधिकारियों से इस मामले की जानकारी मीडिया ने लेनी चाही, लेकिन अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी.


औरैया जिले की कुदरकोट थाना क्षेत्र मे स्थित पंजाब नेशनल बैंक मे लखनऊ से आई सीबीआई टीम का छापा पड़ा, जहां बैंक स्टाफ सहित प्रबंधक से बैंक के अंदर  घंटो पूछताछ के बाद बैंक प्रबंधक शुभम कटियार को हिरासत मे लेते हुए अपने साथ ले गई. कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव पूर्वां गुमानी के रहने वाले अरविंद ने बैंक प्रबंधक को एक किसान की तरफ से रिश्वत लेने कि शिकायत लखनऊ के सीबीआई ऑफिस में पुलिस अधीक्षक से की थी. 


किसान ने शिकायत में क्या लिखा? 


शिकायत करते हुए किसान अरविंद्र ने लिखा था कि औरैया जिले में पंजाब नेशनल बैंक शाखा कुदरकोट औरैया से कृषि लोन का आवेदन अप्रैल 2023 को किया था, जिसके बाद मेरा लोन 3.38 लाख रुपये फरवरी 2024 को स्वीकृत हो गया. मेरी तरफ से 30000.00 रुपये की प्रथम निकासी के दौरान शाखा प्रबंधक ने 15000 की रिश्वत की मांग की थी पर मैंने यह कह कर उस समय टाल दिया कि आगे यह रकम देंगे, लेकिन दिनांक 2/4/2024 को  केसीसी खाता से 60000 रुपये धन राशि निकाली थी. जिस पर शाखा प्रबंधक की तरफ से दबाव बनाकर 5000 रुपये बतौर रिश्वत मुझसे ले लिए गए और मुझे यह भी कहा गया कि रिश्वत के बाकी बचे 10000 रुपये जब तक नहीं दोगे तब तक मैं तुमको कोई रुपये निकालने नहीं दूंगा. 


किसान के शिकायत को दर्ज कर मामले को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ सीबीआई ब्रांच कि आईपीएस अधिकारी शिवानी तिवारी ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस मामले की जांच देवेश सिंह इंस्पेक्टर सीबीआई को सौंपी गई. जहां सीबीआई की टीम दो दिनों से कुदरकोट में जांच कर रही थी और सबूत को इकट्ठा कर रही थी. वहीं आज यानी रविवार (7 अप्रैल) दोपहर को टीम की तरफ से बैंक में छापा मारा गया और बैंक प्रबंधक पूछताछ की गई फिर सबूत के आधार पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया.


(सुमित गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Exclusive: मंत्री नहीं बनने से वरुण गांधी का टिकट कटने तक, बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने दिया जवाब