Basti Rape Case News Today: बस्ती में सफाई कर्मी की नौकरी के नाम पर महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है,आरोप है की मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करके दुष्कर्म किया गया,घर से अधिकारी से मिलवाने के बहाने आरोपी कार बिठा कर घर से निकले थे. दो से तीन घंटे तक बंधक बनाकर रेप किया गया. पीड़िता थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज हुआ. बाद में कोर्ट के आदेशानुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी जांच खुद सीओ हरैया की तरफ से की जा रही है.


जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को नौकरी दिलवाने का पहले तो झांसा दिया गया, बाद में अधिकारी से मिलाने की बात कर उसे कार में बैठा कर तीन युवक एक मकान में ले गए, जहां उसे बंधक बना लिया और तीन दिन तक गैंग रेप करते रहे. महिला चिखती चिल्लाती रही, लेकिन उसकी सिसकियां सुनने वाला कोई नहीं था.


वह युवकों से खुद को छोड़ देने की मिन्नत करते हुए उनके पांव भी पकड़ रही थी, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा. किसी तरह वह तीनों से बचकर भागी और थाने पहुंच आपबीती बताई, लेकिन थाने वालों ने उसकी नहीं सुनी. जिसके बाद उसने कोर्ट में गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों युवकों पर रेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.


युवती को कार से ले गए युवक


पीड़िता ने बताया कि उक्त थाना क्षेत्र के इटवा राजा के तीन युवकों ने ओपेक चिकित्सालय कैली में संविदा पर सफाई कर्मी के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही. फोटो, आधार कार्ड, मार्कशीट के साथ ही रिश्वत के तौर पर दस हजार रूपए भी लिए. 26 अक्टूबर 2023 को कार से घर आए और चाय नाश्ता भी किए. बोले कि चलो तुम्हें अधिकारी से मिलाना है. उनकी बातों में आकर मैं उनके साथ कार में बैठ गई. 


''जान से मारने की देते थे धमकी''


पीड़िता ने बताया कि तीनों युवक कार में बैठाकर उसे पूरा दिन इधर उधर घुमाते रहे. शाम को एक मकान में ले गए, जहां उन्होने मिठाई में मिला हुआ नशीला पदार्थ खिला दिया. जिसके बाद मैं बेहोश हो गई, जिसके बाद तीनों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया. जब होश आया तो मैं कही कि मुझे घर जाना है, लेकिन घर नहीं जाने दिया गया. उसी मकान के भीतर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखे और रेप किया. विरोध करने पर डारते धमकते थे और जान से मारने की धमकी देते थे. प्रकरण को लेकर हरैया सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.


(मो. शादाब की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सपा के हौसले बुलंद कर रहे बीजेपी के फैसले! NDA के सहयोगी भी कर रहे दावा