मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज व कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को मुरादाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के वैक्सीनेशन कराने वाले ट्वीट के बाद कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश जी जैसे संविधानिक पदों पर बैठे लोगों की मानसिकता का परिचायक है कि वो कैसे लोग और समाज को गुमराह करने का काम करते हैं. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा था कि भाजपा की वैक्सीन है, वो वेक्सीन नहीं लगाएंगे अलग-अलग भ्रम फैलाकर उन्होंने देशभर में प्रदेश भर में इस लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास का काम किया था और अब सभी ने देखा कि किस प्रकार से माननीय मुलायम सिंह जी ने वैक्सीन लगवाई और अब अखिलेश यादव भी वेक्सीन लगवाने की बात कर रहे हैं. 


सरकार की वैक्सीन पर सबका हक है
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि वो वैक्सीनेशन नहीं कराएंगे लेकिन जैसे-जैसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई और लोग ज्यादा संक्रमित हुए उसके बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने वेक्सीनेशन कराया. अब अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि अब वो वैक्सीनेशन कराएंगे, अखिलेश यादव ने लिखा है कि पहले भाजपा की वैक्सीन थी अब सरकार की वैक्सीन और सरकार की वैक्सीन पर सबका हक है. 


पासपोर्ट के साथ मर्ज कर दी जाएगी जानकारी 
अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार ने SOP जारी की है कि वैक्सीन लगवाने वाले की जानकारी उसके पासपोर्ट के साथ मर्ज कर दी जाएगी. तो अब अगर किसी को देश से बाहर जाना है तो उसके लिए वैक्सीनेशन कराना जरूरी है, इसीलिए अखिलेश यादव ने भी वैक्सीनेशन कराने को हामी भर दी है. 


ये भी पढ़ें: 


सील होगा आगरा का पारस हॉस्पिटल, मौके पर भारी पुलिस फोर्स को किया गया तैनात