कुशीनगर. यूपी के कुशीनगर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि एक मुस्लिम शख्स ने खुद को हिंदू बताकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और नशीली दवाई खिलाकर उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिए. आरोपी युवती के साथ शादी करने का दबाव बनाने लगा. युवती को पता चला कि आरोपी मुस्लिम है तो उसने शादी से इंकार कर दिया. वहीं, इंकार करने पर उसने युवती के अश्लील वीडियो उसके रिश्तेदारों को भेज दिए.


गोरखपुर का रहने वाला है इमरान
युवती का आरोप है शख्स उसके फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर उसे ब्लैकमेल भी करता है. शिकायत के मुताबिक, आरोपी का नाम इमरान हाशमी है और वो गोरखपुर का रहने वाला है. वहीं, हाटा कोतवाली इलाके की रहने वाली पीड़िता जागरण में गायक है. इमरान जागरण टीम में ऑर्गन बजाने का काम करता है. पीड़िता ने बताया कि इमरान ने उसे अपना नाम सोनू शुक्ला बताया था. सजातीय होने के भ्रम में युवती भी युवक के नजदीक आ गई. 


पीड़िता ने बताया कि सोनू उसके साथ शादी का दबाव बनाने लगा. युवती ने जब उसके घरवालों से मिलने की बात कही तो वह युवती को लेकर गोरखपुर के पादरीबाजार स्थित एक कमरे पर गया. कमरे में युवती ने मुस्मिल धर्म से संबंधित चिन्ह देखा तो उसका माथा ठनका. युवती ने पूछा तो युवक बहाना बनाने लगा. इस बीच सोनू ने युवती को खाने में नशीली गोली खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. होश में आने पर युवती ने युवक से कभी न मिलने की बात कही तो युवक ने उसकी पिटाई की ओर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.


इस बीच युवती की शादी तय हो गई, लेकिन इमरान ने उसके होने वाले पति को अश्लील वीडियो और फोटो भेज दिया जिससे युवती की शादी टूट गई. आरोप है कि इमरान युवती पर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने और निकाह करने का दबाव बना रहा है जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है.


पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इस मामले में पीड़िता ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं, एएसपी ने पूरे मामले की जांच शुरू करवा दी है. एएसपी अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है और दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.


ये भी पढ़ें:


UP Unlock Update: अब पूरी तरह अनलॉक हुआ यूपी, सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू


यूपी: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का 75 नेताओं को ग्रीन सिग्नल, BJP को बूथ कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार