Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में हथियारों का प्रदर्शन करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा वीडियो के बुलंदशहर के बीवी नगर से सामने आया है, जहां एक राइफल धारी घुड़सवार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ब्लॉक प्रमुख के चुनावों के दौरान का बताया जा रहा है. जबकि मोडिफाइड राइफल हाथ में लेकर घोड़े पर जुलूस निकाल रहा युवक बीवी नगर ब्लॉक प्रमुख का देवर व बुलंदशहर का हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र उर्फ देवू सिरोही बताया जा रहा है.


वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह राइफल धारी हिस्ट्रीशीटर घुड़सवार अपने समर्थकों के साथ जीत के जश्न में डूबा है, वहीं राइफल धारी घुड़सवार का वीडियो अब बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर लिया है.


UP News: हापुड़ के SP पर इनामी बदमाश ने चलाई गोली, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई पुलिस अधीक्षक की जान


दिल्ली पुलिस में पहले तैनात था आरोपी


बुलंदशहर के कप्तान डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी 90 के दशक में दिल्ली पुलिस में तैनात था, लेकिन वर्ष 2000 के बाद से वो आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. पुलिस की माने तो आरोपी बुलंदशहर का हिस्ट्रीशीटर है जबकि वायरल वीडियो में जो रायफल उसके हाथ में दिखाई दे रही है वह एक फौजी की लाइसेंसी रायफल है. फिलहाल पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व लाइसेंसधारी, दोनों ही के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.


UP Politics: जब सदन में सीएम योगी ने की शिवपाल यादव की तारीफ, इस पर अखिलेश यादव ने कह दी ये बात