Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक हैरान करने वाली वारदात हुई है. यहां एक नाबालिग बेटी ने ही अपने माता-पिता की हत्या (Murder) कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पहले तो जिसने भी सुना उसे विश्वास नहीं हुआ. यह हत्या लड़कों से बात करने को लेकर की गई थी. बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के मोहल्ला लाल दरवाजा में बीते 14 मार्च की रात मां-बाप को मौत की नींद सुला देने वाली कातिल बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दंपति हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्यारी नाबालिग बेटी को पुलिस (Bulandshahr Police) ने कोर्ट में पेश किया है, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 


कुल्हाड़ी से वार कर हत्या
इस मामले में बताया जा रहा है कि पिता द्वारा की गई पिटाई के बाद क्षुब्ध होकर बेटी ने मां-बाप का कत्ल  कर दिया था. नाबालिग बेटी ने दूध में नशे की गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया था, जिसके बाद मृतक दंपत्ति घर के बाहर सोए हुए थे. इसके बाद नाबालिग बेटी ने कुल्हाड़ी से सिर में वार कर अपने मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया था.


एसएसपी ने क्या बताया
वहीं एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, जब हमने हत्यारोपी बेटी से बात की तो उसका कहना था कि वह कुछ लड़कों से बात करती थी, जिसका उसके माता पिता विरोध करते थे और इस वजह से उसको मारते-पीटते थे. उसने पहले भी अपने माता-पिता को मारने की साजिश रची थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई. इस बार उसका मौका लगा और अपने  मां-बाप के खाने में नशे की गोलियां मिलाकर बेहोश कर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने अब  हत्या करने वाली नाबालिग बेटी को अरेस्ट कर लिया है. फिलहाल लड़की को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


मुरली मनोहर जोशी के साथ इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, तस्वीरों में देखिए दोनों नेताओं का रिएक्शन