मुरली मनोहर जोशी के साथ इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, तस्वीरों में देखिए दोनों नेताओं का रिएक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान मंच पर उनके साथ पार्टी के कई दिग्गज नेता नजर आए.
पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी भी नजर आए.
पीएम मोदी के साथ बीजेपी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी की तस्वीरों की सबसे ज्यादा चर्चा हुई. दोनों नेता काफी गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मिलते नजर आए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज से कुछ दिन बाद हमारी पार्टी 44वां स्थापना दिवस मनाएगी.
उन्होंने कहा, हम वो दल है जिसने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए खुद अपने दल को ही देश हित में आहुत करने पर हमने हिम्मत के साथ कदम उठाया.
पीएम मोदी ने कहा, आज भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भाजपा भारत के सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है.
प्रधानमंत्री ने कहा, हमें भाजपा को एक ऐसी संस्था के रूप विकसित करना है जिसके पास अगले 10 साल-50 साल तक लक्ष्य निर्धारित हो.
उन्होंने कहा, BJP केवल चुनाव लड़ने और जीतने तक ही सीमित नहीं है बल्कि BJP एक व्यवस्था है, BJP एक विचार है,BJP एक संगठन है, BJP एक आंदोलन है.
इस कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आज विशेष दिन है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज भाजपा केंद्रीय कार्यालय के विस्तार को कार्यकर्ताओं को समर्पित किया.