UP Election 2022: भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी सांसद जिले में बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा कर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने रविवार को सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार अपने बेटे और बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में चुनाव के बाद अखिलेश यादव की हवा और गर्मी निकल गई है अब 10 मार्च के बाद वह केवल एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में रह जाएंगे. गोंडा में चुनाव के पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.  


UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ बीजेपी ने कालीचरण राजभर को बनाया उम्मीदवार, जानिए कैसी है जहूराबाद की लड़ाई


आप सांसद संजय सिंह पर साधा निशाना


बीजेपी सांसद ने कहा, ''मैंने पहले ही कहा था कि अखिलेश यादव मुलायम की सल्तनत के अंतिम बादशाह हैं मतलब समाजवादी पार्टी के आखिरी मुख्यमंत्री हैं. अब इनको जीतना नहीं है.'' उन्होंने आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इतिहास-भूगोल की जानकारी नहीं है वह एक नगर पालिका में जीत कर राज्यसभा मेंबर हो गए हैं उनको पता नहीं है कि देश क्या है. उन्होंने पूछा कि क्या देश का बंटवारा भारतीय जनता पार्टी ने करवाया था. क्या 30000 वर्ष तक इस देश पर जो संकट था उस संकट को भारतीय जनता पार्टी ने कराया था. क्या गजनी क्या, बाबर, क्या मोहम्मद गौरी और क्या तैमूर को भारतीय जनता पार्टी ने बुलाया था. 


मुलायम सल्तनत के अंतिम बादशाह हैं अखिलेश यादव


बीजेपी सांसद ने कहा, ''मैंने एक वक्तव्य दिया था कि अखिलेश यादव मुलायम सल्तनत के अंतिम बादशाह है यानी मुलायम खानदान के अंतिम मुख्यमंत्री हैं मैं उसी बात पर कायम हूं 10 मार्च के बाद आप देख लीजिएगा समाजवादी पार्टी सिमट करके एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में आप लोगों के सामने आएगी.'' उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में हुए मतदान के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव को पता है कि उनकी गर्मी और हवा निकल चुकी है.


UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बताए चुनाव के मुद्दे, मुख्यमंत्री के सवाल पर कही यह बात