Lok Sabha Election 2024: सभी राजनीतिक पार्टियां अक्सर यह कहा करती है कि हम किसी माफिया या आपराधिक छवि रखने वाले उम्मीदवार को टिकट नहीं देगें. लेकिन क्या मजबूरी रहती है कि उन्हें इन लोगों को टिकट देना पड़ जाता है. ये हाल सभी पार्टियों का है. वहीं बसपा ने इस बार लोकसभा 2024 के चुनाव में ऐसे तत्वों से दूरी बनाने की कोशिश की, लेकिन दूरी बना नहीं पाए. पार्टी ने दागी चेहरों को टिकट देने में कोई संकोच नहीं किया. जिन माफिया और आपराधिक छवि वाले लोगों को पार्टी टिकट नहीं दे पाई तो उनके परिवार के लोगोंंके लिए पार्टी के दरवाजे खोल दिए. 


बसपा सुप्नीमो मायावती ने 2021 में यह घोषणा की थी कि पार्टी किसी भी माफिया या अपराधी को टिकट नहीं देगी.  इसके बाद ही बसपा ने विजेंद्र सिंह को टिकट दिया. विजेंद्र पर 9 मुकदमें दर्ज है. उनका नाम वाइट वोट घोटाला में भी आ चुका है. फिरोजबाद के प्रत्याशी चौधीर बशीर सिंह छह शादियां करने के वजह से विवादित रह चुकें है. अपनी चौथी पत्नी से तीन तलाक देने के बाद वह जेल भी गए थे. सीतापुर में बसपा ने पूर्व भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है. आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट चुनाव लड़ रहे है. सहारनपुर के प्रत्याशी माजिद अली पर भी छह मुकदमे दर्ज है. 


बागियों को भी पार्टी ने बनाया उम्मीदवार
बसपा ने मैनपुर से शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है. जो भाजपा से आए है. इसी तरह बरेली में कांग्रेस छोड़कर आए छोटेलाल गैंगवार को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बना दिया. लेकिन नामांकन रद्द होने के वजह से वह चुनाव से बाहर हो चुके है. फर्रुखाबाद की बात करें तो यहां भी कांग्रेस की पृष्ठभूमि रखवे वाले क्रांति पांडेय को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. फैजाबाद के प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडेय भाजपा छोड़कर बसपा में आए है.


प्रदेश में बाहुबलियों में शुमार पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला बसपा के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ रही है. वहीं शीलू हत्याकांड के आरोपी रहे बसपा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी के बेटे मयंक को बांदा से टिकट दिया गया है. 


बसपा से कई अपराधी और माफिया जुड़े रहे है
बसपा में कई ऐसे माफिया और अपराधी थे. जो पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़कर सांसद और विधायक बने थे. उनके नाम इस प्रकार है. डीपी यादव, मुख्तार अंसारी, धनंजय सिंह, चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह, रिजवान जाहीर, अनुपम दुबे, विकास दुबे, विनोद उपाध्याय, सुधीर सिंह, हाजी याकूब. हाजी इकबाल, शाइस्ता (अतीक अहमद की पत्नी), संजीव द्विवेदी के नाम शामिल है.


ये भी पढ़ें: मोहब्बत के लिए टूटी गरीबी और मजहब की दीवार, फातिमा बनी ज्योति, आनंद से की शादी