Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी प्रकिया में यूपी की चार विधानसभा सीटों में उपचुनाव होने वाले है. बहुजन समाज पार्टी ने इस बार विधानसभा के उपचुनाव में भी अपना प्रत्याशी उतारा है. आमतौर पर उपचुनाव से दूर रहने वाले बहुजन समाज पार्टी यह रणनीति लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. पॉलिटिकल पंडित उसको 2027 की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में से लखनऊ पूर्वी की सीट पर पार्टी ने अपना एक प्रत्याशी उतारा है. आलोक कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी के कैडर के कार्यकर्ता हैं. 


बहुजन समाज पार्टी की तरफ से आलोक कुशवाहा ने लखनऊ पूर्वी सीट से नामांकन किया है. लखनऊ के जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. लखनऊ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गौतम के मुताबिक पार्टी की रणनीति इस बार उपचुनाव के लड़ने की है. जिसमें कैडर के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया है. पार्टी का मानना है कि यह रणनीति 2027 के चुनाव में रणनीति बनाने में काफी अहम मानी जायेगी. बसपा ने उपचुनाव के लिए केवल एक सीट पर ही प्रत्याशी की घोषणा की है. 


कौन हैं आलोक कुशवाहा
आलोक कुशवाहा 26 सालों से पार्टी से जुड़े हुए हैं. 1998 में एक कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की थी. आलोक लखनऊ के संजय गांधी पुरम में रहते हैं . उनकी पत्नी गृहणी हैं और उनके एक बेटा और एक बेटी पढ़ाई कर रहे हैं. आलोक कुशवाहा की कुल संपत्ति 1.78 करोड़ है इसमें अचल संपत्ति की कीमत 1.08 करोड़ है. उनके पास दो कार हैं और 25 लख रुपए की कीमत की गहने हैं. लखनऊ पूर्वी सीट के अलावा बाकी तीन सीटों पर जीत हो उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी अगले दो से तीन दिनों में अपने प्रत्याशी जारी करेगी. 


ये भी पढ़ें: AMU Entrance Exam: एएमयू में कक्षा 6वीं के प्रवेश में शामिल हुए 9436 अभ्यर्थी, दस हजार से अधिक छात्रों ने किया था आवेदन