Amethi News In Hindi: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह अमेठी और रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर प्रत्याशियों की घोषणा की. कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली से क्रमशः किशोरी लाल शर्मा और राहुल गांधी नामांकन करेंगे. 


इस बीच यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे टिकट को लेकर उठापटक के सवाल पर जवाब दिया. अविनाश पांडे ने कहा कि  टिकट को लेकर कोई उठापठक नहीं थी आज सुबह घोषणा कर दी गयी.


उन्होंने कहा कि रायबरेली से आज राहुल गांधी आज पर्चा भरने आ रहे है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. अमेठी से परिवार के सदस्य चुनाव लड रहे है. लंबे समय तक संगठन से जुडें रहे है. अमेठी की जनता 20 मई को अमेठी स्मृति ईरानी को जवाब देगी.


कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषित किया टिकट
रायबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर कई दिनों जारी सस्पेंस खत्म शुक्रवार सुबह खत्म हुआ. कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. यह सीट पहले राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के पास थी. जबकि अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ेंगे.


राहुल गांधी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे विशेष विमान से फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचे और दोपहर 12:15 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके बाद वह पुणे के लिए रवाना होंगे.


राहुल गांधी के रायबरेली सीट से मैदान में उतरने से अमेठी में एक दिलचस्प मुकाबला टल गया है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी दूसरी बार मैदान में हैं. रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से होगा.


Amethi Lok Sabha Election: सपा की राह चली कांग्रेस, अमेठी में नामांकन से पहले लिया बड़ा फैसला


दूसरी ओर सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी को रायबरेली क्यों भेजा गया? दावा किया जा रहा है कि सोनिया की विरासत संभालने के लिए राहुल को रायबरेली से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा कहा यह भी जा रहा है कि रायबरेली जीतने के लिए कांग्रेस को खास मिहनत नहीं करनी पड़ेगी ना ही राहुल को यहां ज्यादा समय खर्च करना पड़ेगा. राहुल गांधी देश भर में प्रचार कर पाएंगे.