Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में छठवीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा में कई दर्जन से ज्यादा जिलों व कई राज्यों के छात्रों के ने आवेदन किया था. इस दौरान परीक्षा से एक दिन पहले से ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अलग-अलग पंडालों में सभी अभिवाहक अपने बच्चों को  प्रवेश परीक्षा दिलाने के लिए पहले ही आ चुके थे. प्रवेश को लेकर बच्चों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. 


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर सभी अभिवाहकों का सपना होता है कि उनका बच्चा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा हासिल करें. हर अभिवाहक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित भी नजर आते हैं यही कारण है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक दिन पहले से ही डेरा डालते हुए बच्चों को परीक्षा दिलाने के लिए तैयारी भी कराई जा रही थी. आज छठवीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा के दौरान 10961 आवेदन कर्ताओं में से 9436 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया है. यह प्रवेश परीक्षा 20 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इन 20 परीक्षा केंद्रों पर एक दिन पहले से ही छात्रों का हुजूम लगता हुआ नजर आया, अलग-अलग जनपदों व राज्यों से छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया. साथ ही अन्य राज्यों के छात्र भी यहां पर परीक्षा देने के लिए उत्साहित नजर आए.




क्या कहते है एएमयू पीआरओ
इसे लेकर जीशान अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छठवीं क्लास के प्रवेश परीक्षा को लेकर अलग-अलग जगह पर 20 केंद्र बनाए गए थे. प्रवेश परीक्षा के लिए 10961 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें मात्र 9436 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा किए गए थे. गेट से लेकर परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एएमयू प्रशासन के द्वारा कर रखी थी.


ये भी पढ़ें: Amethi Raebareli Congress Candidate: अमेठी से रायबरेली तक... कांग्रेस ने बनाया सस्पेंस! कौन होगा उम्मीदवार? फैसले का इंतजार