अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के नौगावां सादात विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी फुरकान अहमद आज नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर इंद्र नंदन सिंह के सामने अपना नामांकन प्रस्तुत किया और उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए अपने चुनावी वादे गिनाए. लेकिन पत्रकारों के सवाल पर बहुजन समाज पार्टी की स्थापना दिवस की तारीख बताने के नाम पर बगलें झांकने लगे और बाद में मिलने के बात कहकर खिसकते नजर आए.


नामांकन कराने पहुंचे फुरकान अहमद


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा की विधानसभा क्षेत्र नौगावां से विधायक और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके बाद सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. अमरोहा कलेक्ट्रेट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी फुरकान अहमद नामांकन कराने पहुंचे. नामांकन कराने के बाद मीडिया से बात करते हुए फुरकान अहमद ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारों को रोजगार और किसानों की समस्याओं को लेकर वह क्षेत्र में आए हैं. इन्हीं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी.


नहीं मालूम पार्टी का स्थापना दिवस


बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी से जब बसपा के स्थापना दिवस के बारे में पूछा गया तो वह बगले झांकते नजर आए. फुरकान अहमद को बसपा के स्थापना दिवस की तारीख याद नहीं थी. जिसको लेकर वह मीडिया कर्मियों से ही उल्टे सवाल पूछते नजर आए. आपको बता दें कि नौगांवा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याशी जीत के लिए जोर आजमाइश में लग गए हैं.


ये भी पढ़ें.


यूपी: पीएम मोदी, मायावती, मुलायम सिंह, ओबामा हैं इस गांव के वोटर, पढ़ें ये दिलचस्प खबर


हाथरस केस के बाद भी नहीं सुधरी यूपी पुलिस, आगरा में रेप पीड़िता को थाने में बिठाए रखा, समझौते का बनाया दबाव