Wrestlers Protest: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के जन्मदिन पर आगामी पांच जून को अयोध्या (Ayodhya) के रामकथा पार्क में एक रैली कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे.


सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह ने गुरुवार को कहा, ''इस महारैली में देश भर के बुद्धिजीवियों से इस बात पर चर्चा होगी कि गंभीर अपराध के मामलों में कानून के प्रावधानों का दुरूपयोग करने वालों से कैसे निपटा जाए.'' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक संदेश में कहा गया है कि अयोध्या में एक 'जन चेतना महारैली' आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से संतों, महंतों, राजनीतिक लोगों, सामाजिक संगठनों और कानून के जानकारों को आमंत्रित किया गया है.


UP Politics: मायावती ने समीक्षा बैठक में लिया अहम फैसला, बसपा के इस 'चक्रव्यूह' में फंसेगा विपक्ष?


दबाव की कर रहे राजनीति
संजीव सिंह ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो लोग दबाव की राजनीति कर रहे हैं और कानून की खामियों का दुरुपयोग कर चरित्र हनन कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए ताकि कोई भी कानून का 'उपकरण' के रूप में इस्तेमाल ना कर सके.


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के साथ-साथ बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस रैली में 11 लाख लोगों को एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है.


महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के कई नामी पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.


बता दें कि यौन उत्पीड़न के आरोप में उनके खिलाफ दिल्ली में पहलवानों ने एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि अब पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.