Court Frame Charges Against Brij Bhushan Singh: महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय किए हैं. वहीं इस मामले पर बृजभूषण शरण सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, बृजभूषण शरण सिंह ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है.


बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "प्रथम दृष्टया आज कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है. चार्जशीट पहले लगी थी, जिसका मैंने विरोध किया था. जिसे कोर्ट ने नहीं माना. एक मामले को छोड़कर कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है. मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. अब मेरे लिए रास्ते खुल गए क्योंकि जब आप चार्ज पर अपनी बात रखते हैं तो कोई गवाह, कोई साक्ष्य आप अलग से नहीं रख सकते. पुलिस ने जो चार्ज लगाया है उसी के आस-पास आपको रहना होता है. न्यायपालिका के फैसले का स्वागत है. विकल्प खुले हैं, इस प्रकरण का सामना किया जाएगा."


कोर्ट का क्या है फैसला? 


दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज यानी शुक्रवार (10 मई) को आरोप तय करने का आदेश दे दिया है. कोर्ट ने बृजभूषण के सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय करने का आदेश दिया है. पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ 15 जून 2023 को धारा 354, 354-ए, 354-डी और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था. 


बजरंग पुनिया ने दी प्रतिक्रिया


बृजभूषण सिंह के खिलफ आरोप तय होने के बाद पहलवान बजरंग पुनिया की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बृजभूषण पर आरोप तय हो गये हैं. माननीय कोर्ट का धन्यवाद. महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है. देश की बेटियों को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ा है, पर यह फ़ैसला राहत देगा. जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए."


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: 10 मई से काशी में होगा सियासी जमघट, कई पार्टियों के बड़े दिग्गज रहेंगे मौजूद