Rampur Wedding Crime News: रामपुर में बारात चढ़त के दौरान देर रात दूल्हे के मौसरे भाई ने दूल्हे को गोली मार दी. गोली लगने से दूल्हा घायल हो गया. गोली चलने से बारात में तुरंत अफरा तफरी मच गई. दूल्हा का भाई तमंचा लहराता हुआ धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया. तुरंत ही दूल्हे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है और पुलिस को इसकी सूचना दी गई.


बरहाल दूल्हा के मुताबिक उसने शादी में अपनी मौसी के लड़के को नहीं बुलाया था जिस कारण से उसने बारात चढ़त के दौरान उसको गोली मारी. तो वहीं अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी उसी के चलते एक रिश्तेदार ने दूसरे रिश्तेदार को गोली मारी है. बरहाल घायल दूल्हा का रामपुर के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.


दूल्हे को मारी गोली 


रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पंबड़िया गांव में देर रात बारात के दौरान दूल्हा के मैसे भाई ने दूल्हा को गोली मार दी. जिसक बाद वहां हड़कंप मच गया. दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. पंबड़िया निवासी हरदयाल की बेटी की शादी उत्तराखंड के उधम सिंह निवासी ओम प्रकाश के बेटे करण के साथ तय हुई थी, जिसको लेकर करण देर रात उत्तराखंड से रामपुर के पंबड़िया में बारात लेकर आया था. देर रात जब बारात चढ़ रही थी दूल्हा बग्गी में बैठ ही रहा था तभी मुरादाबाद निवासी दूल्हा के मौसी का लड़का अजय वहां आ गया और उसने करण पर गोली चला दी.


इस पूरे मामले में दूल्हे के भाई अभिषेक ने बताया कि यह बारात चढ़ते समय मौसी के बेटे ने दूल्हे को गोली मार दी और वह मौके से फरार हो गया. इसकी एक डेढ़ साल पहले उससे लड़ाई हो गई थी तो इस वजह से उसने इसको गोली मारी. दूल्हे के भाई ने बताया कि आरोपी अचानक से पहुंचा और घटना को अंजाम दिया.


दू्ल्हे के भाई ने क्या कहा?


दूल्हे का भाई ने कहा कि यह थाना सिविल लाइन की घटना है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द कार्रवाई हो और जो दोषी है वह पकड़ा जाए. हमने तहरीर दे दी है. एफआईआर दर्ज करा दिए हैं. उम्मीद है कि जल्द कार्रवाई होगी और आरोपी जेल के अंदर होगा. फिलहाल दूल्हे भाई की हालत ठीक है.


पुलिस करेगी जल्द कार्रवाई?


इस विषय पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि कल देर रात बारात में एक रिश्तेदार ने दूसरे रिश्तेदार के विगत समय में चल रही शीदी के दौरान दूल्हे पर गोली चला दी थी, जिसमें अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है. जो दोषी है उसके गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्दी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. यह गोली बारात में मारी गई है. यह आपस में रिश्तेदार हैं.


ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, राहुल संग फोटो शेयर कर अखिलेश यादव बोले- सत्य की एक और जीत