Marriage in Pilibhit: यूपी के पीलीभीत जिले में शादी की दावत के दौरान शर्मनाक वाकया हुआ है. आरोप है कि दावत के दौरान लड़के वालों ने दुल्हन की बहनों संग छेड़छाड़ की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. दूल्हा और दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट भी हुई. मौका कर दुल्हन लाल जोड़े में ही अपनी आधा दर्जन बहनों के साथ थाने आ गई और पुलिस से शिकायत की. दुल्हन ने लड़के वाले पर परिजनों को बंधक बनाने का आरोप लगाया. 


ये मामला थाना पूरनपुर इलाके का है. रविवार की शाम दुल्हन और उसके साथ आधा दर्जन उसकी बहनें और अन्य महिलाएं थाने में आ गई. दुल्हन ने बताया कि वह पूरनपुर की रहने वाली है और उसका नाम सबा है. उसकी शादी शनिवार को पास के गांव रम्पुरा में रहने बाले नजमुल से हुई थी.


सबा ने बताया कि शादी के बाद ससुराल में दावत दी गई थी. दावत में मेरी बहनें और घरवाले भी आए थे. सबा ने बताया कि दावत के दौरान पति के पक्ष के लोगों ने मेरी बहनों के साथ छेड़छाड़ की. मेरे भाइयों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें मेरे घरवालों को पीटा. सबा ने लड़के वालों पर दहेज मांगने और बंधक बनाने का भी आरोप लगाया.


सबा और उसकी बहनों ने थाने पहुंचकर अपने परिजनों को छुड़ाने की गुहार लगाई. शिकायत के बाद पुलिस दूल्हे पक्ष को लेने उनके गांव गई. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: सपा-बसपा से गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष लल्लू बोले- खामियाजा भुगत चुके हैं


अखिलेश यादव का दावा- यूपी में बनेगी 'सपा-महान दल' की सरकार, केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज